निर्दोष हत्यारे

  • 154
  • 60

सास अपनी इकलौती बहू की चाय में ज़हर घोल रही थी, जिसे देख सोनाली के चेहरे के भाव बदल रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे यह ज़हर उसी के लिए घोला जा रहा हो। तभी बाहर से विमला की आवाज़ सुनाई दी - "मेरी बहू सोनाली तो अभी नौ बजे सो कर उठी है और टीवी से चिपकी हुई है। ये नहीं कि सास-ससुर के लिए नाश्ता बना दे।"सोनाली उठी, टीवी बंद किया और पैर पटकते हुए सीधा किचन में घुस गई। तीस साल का विक्की ऑफिस टाइम के बाद अपने सहकर्मियों को चाय पार्टी दे रहा था। उसे