यह कहानी है कृष और वाणी की — एक गायक और एक गीतकार की। दो टूटे दिलों का मिलन, मोहब्बत की पीड़ा और स्मृतियों में अमर हो जाने वाले प्रेम की दास्तां। सैयारा एक भावनात्मक प्रेमकथा है, जो बताएगी कि सच्चा प्रेम कभी ख़त्म नहीं होता।भूमिका"कभी मोहब्बत मिलती है, कभी यादें… और कभी मोहब्बत बस यादों में बदल जाती है। यह कहानी है कृष और वाणी की — जिनका प्रेम गीतों में जन्मा, पीड़ा में परिपक्व हुआ और यादों में अमर हो गया।"---कृष की दुनिया – सपनों का गायककृष कपूर एक साधारण लेकिन जज़्बातों से भरा युवक था। दिल्ली की