मंदिर सीढ़ियों पर मिला प्यार

  • 78

राधा एक शांत स्वभाव की लड़की थी, जो हर सोमवार पास के पुराने शिव मंदिर में जाया करती थी। मंदिर पहाड़ी पर था, जहाँ तक पहुँचने के लिए कई सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती थीं। उसे वहाँ की शांति, घंटियों की ध्वनि और हवा का ठंडा स्पर्श बहुत पसंद था।एक दिन, जब वह मंदिर की सीढ़ियाँ चढ़ रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसला। वह गिरने ही वाली थी कि पीछे से एक हाथ ने उसे संभाल लिया। वह हाथ अर्जुन का था—एक लड़का जो गाँव में नया आया था और पहली बार मंदिर जा रहा था।“ध्यान से चलो, इतनी जल्दी क्या