जंगल में लगी आग की तरह बात पूरे गांव में फैल गई थी। यहां तक कि धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में भी विस्तार पकड़ती जा रही थी। बच्चे, युवा ,बूढ़े, आदमी, औरत सभी की जुबान पर बस यही घटना तैर रही थी। चारों तरफ विस्फोटक चर्चा का विषय बन गई थी यह घटना। और यह घटना जो भी सुनता था उसके मुंह से बस यही निकलता था, हाय राम।चंदन किशोर। उम्र 58 साल, सरकारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक। शादी हुई। बेबी दो लड़कों को जन्म देकर स्वर्ग सिधार गई। बीवी के मरने के 20 साल बाद अब वे दोबारा शादी करने