कुछ मोहब्बतें किस्मत से नहीं मिलतीं…वो रूहों में गहराई से बस जाती हैं,और फिर एक दिन,वक्त से परे… मौत के पार…वो दोबारा लौटती हैं।”पहली मुलाकातविवेक वर्मा, एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बेंगलुरु में काम करता है।भीड़ में खोया हुआ, लेकिन अंदर से अकेला…उसकी ज़िंदगी में न रंग था, न वजह…चार साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी एक लड़की से – अमृता सान्याल।वो एक दोस्त की शादी में मिली थी।पहली बार जब अमृता ने उसे देखा, वो पीले रंग की साड़ी में थी, उसके गीले बालों से पानी टपक रहा था, और वो बारिश में भीगते हुए थिरक रही थी।विवेक की