अगले दिन सुबह आरोही ने अपना सारा काम खत्म किया और चाचा चाची का आशीर्वाद ले कर ऑफिस के लिए निकल गई.............हो ऑटो से उतरी ओर आगे की तरफ बढ़ गईआरोही अंदर जा रही थी ।आरोही वहा एक एम्प्लॉय से कहती है कि मेरा इंटरव्यू है मुझे कहा जाना होगा इंटरव्यू के लिए ।एम्पलॉय:एक्सक्यूज मि में सर से पूछ के बताती हूं आप तब तक वहा बैठ जाइए।आरोही: जी ।आरोही वहा साइड पर बैठ जाती है और एम्पलॉय ऑफिस की तरफ जाती है। एम्पलॉय कैबिन में देखती है तो शिवम वहा नही था। एम्पलॉय: सर यहां नहीं है फोन करती हु।