पिछले अध्याय तक:अनन्या ने Mount Crimson पर ‘Project D.E.V.I.L’ की असलियत देखी।आर्यन जिंदा था… लेकिन बदल चुका था।और अब सवाल सिर्फ इतना नहीं कि कौन बचा, बल्कि ये है —“किसे बचाना चाहिए?” ️--- शुरुआत – एक सपना या संकेत?रात...अनन्या एक अजीब सपना देखती है —वो चर्च के अंदर है ️हर तरफ मोमबत्तियाँ… पर किसी का चेहरा नहीं दिख रहा…सिर्फ एक भारी आवाज़ —> “उसने शरण मांगी थी… लेकिन वो सच लाया था। चर्च ने उसे बंद किया, मिटाया नहीं।” ️️उसने आंखें खोलीं —> “वो चर्च… जो बंद था… वहीं तो सब शुरू हुआ था।” --- पुराना चर्च – सच का