Haunted Road

  • 537
  • 159

"रात के ठीक बारह बजे, जब पूरा गाँव नींद में डूबा था, एक लड़की अकेली सड़क पर चल रही थी। अचानक, उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया—'तुम्हें वहां नहीं जाना चाहिए था। अब बहुत देर हो चुकी है।'"जब भी कोई इस सुनसान सड़क का नाम लेता है, गांववालों की आंखों में डर की एक परछाई तैर जाती है। "भूतिया घाटी रोड", जो कभी एक सुंदर, पेड़ों से ढकी घाटी थी, अब एक खौफनाक दहशत का नाम बन चुकी है।शहर से आए चार दोस्त—राहुल, आर्या, इशान और मानसी—एक डॉक्युमेंट्री बनाने के इरादे से गांव "नरकपुर" पहुंचे थे। उन्होंने गांव के लोगों