इम्तेहान-ए-इश्क़ या यूपीएससी - भाग 7

  • 450
  • 1
  • 150

फ़ासले, फ़ोन कॉल्स और मोहब्बत का सब्र("कभी-कभी मोहब्बत का सबसे सच्चा रूप वो होता है, जब लोग दूर रहकर भी रोज़एक-दूसरे में जिए।")PG बदला, मगर दिल नहींकुछ दिनों बाद आरजू ने अपना PG शिफ्ट कर दिया। अब वो पहले वाली बिल्डिंग से करीब 2 किमी दूर थी - कोई और रूममेट मिल गई थी, जगह थोड़ी सस्ती थी और सुकूनदायक भी।दानिश ने सुना तो कुछ पल चुप रहा, फिर मुस्कुराकर बोलाः"अच्छा किया... अब किसी और को जलाने का मौका मिलेगा, जो तुम्हारे नए PG में आएगा।"आरजू हँस दी लेकिन उसकी आँखों में हल्की सी नमी थी। उसे पता था, अब