कैमरे वाला अजनबी - 2

  • 390
  • 1
  • 108

जंगल की सरसराहट अब भी उसके कानों में थी । अनन्या भागी जा रही थी... पीछे से वो आवाज़...> "वो इंसानी नहीं..." उसके पैरों के नीचे ज़मीन जैसे खिसक रही थी 🪨। हर पेड़, हर छाया अब शक़ पैदा कर रही थी।रयान की वो मुस्कान अब डरावनी लगने लगी थी । घर पहुंचते ही, अनन्या ने दरवाज़ा ज़ोर से बंद किया, लॉक किया और सीधे अपने कमरे की ओर भागी।> “क्या हुआ अनन्या?!” माँ ने पूछा > “रयान नहीं है... और आर्यन ज़िंदा है।” माँ का चेहरा सफेद पड़ गया ️। वो एक पुराना ड्रॉर खोलकर पेपर कटिंग निकाल