( __/)( • . •)( >Hi होलाla प्यारे प्यारे सिरफिरे दोस्तों कैसे हो कल पार्ट नही दी उसके लिए विनम्र विनम्र निवेदन है अपने प्यारे बंकू जी को क्षमा कर दो और लो पढ़ लो next ep.इन दोनों का लाइव वार्तालाप किसी ने अच्छे से अपने दिमाग पर डाउनलोड कर लिया था। अब आगे,,,और ये कोई और नहीं मस्तानी ही थी जो उनके साइड में चुपके से खड़ी उनकी सारी बातें सुन ली।"कुछ तो है इनके बीच लोचा,,,(फिर कुछ सोच कर) बस एक बार इस ट्रिप से फ्री हो जाऊ फिर जासूसी मामले मे अपने पवित्र चरण आगे बढ़ाऊंगी,,,वो कहते