//6th class ##**6th class...!! ये मेरे साथ पढ़े है? मेरी क्लास में थे ? इतना बड़ा दिखने वाला इंसान जिसे में अपने से बड़ा समझ रही थी वो मेरा क्लासमेट है !! कैसे?? और ये अब क्यों बताया ! इसमें छुपाने वाली क्या बात थी ! और मुझे याद क्यों नहीं है । सब सवाल मेरे दिमाग में एक साथ मंडरा गए । मैने तो इमैजिन ही कुछ और किया था और कुछ अलग ही हो गया। मैने सबसे पहले उनसे यही पूछा के आप मेरे स्कूल में कब थे मुझे याद नहीं आ रहा । ( सत्या ) -