तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 5"सफ़र जो क़रीब लाए… या और दूर कर दे?"बारिश थम चुकी थी, लेकिन मौसम में नमी अब भी बाकी थी। कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगा सर्कुलर हर किसी की नज़र में था।"डिबेट इवेंट – जयपुर इंटरकॉलेज प्रतियोगिता, चयनित छात्रों को दो दिन के लिए टूर पर भेजा जाएगा।"संजना जैसे ही बोर्ड के सामने पहुँची, उसकी आँखें उसी नाम पर जाकर रुक गईं—“आरव मल्होत्रा – संजना शर्मा”उसकी उंगलियाँ सख्ती से नोट्स फाइल के कोने को दबोच चुकी थीं। दिल में हल्की बेचैनी थी।दो दिन… एक अनजान शहर… और एक ऐसा लड़का, जिससे वो जुड़ना