सुपर योद्धा रुद्रांश

  • 333
  • 123

सुपर योद्धा रुद्रांश 1 To 50करोडो साल पहले दानवो, दैत्यओं ने मिल कर स्वर्ग पर आक्रमण किया। देवताओं और दानवो, दैत्यओं की लड़ाई अपने चर्म स्तर पर चल रही थी। चारो तरफ खून बह रहा था। ऐसे मैं एक योद्धा दानवो और दैत्यओं को गाज़र मूली की तरह काटता हुआ अकेला ही उनकी सेना के अंदर घुसा चला जा रहा था। और देवता भी युद्ध करने मैं लगे हुए थे। तरह तरह के दिव्य आस्त्रों का प्रयोग किया जा रहा था। कंही आग, तो कहीं बिजली कहर वरपा रही थी।जल और धरती के तत्व तभाई मचाई हुई थी। आसमान खून के