चैन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश

  • 180
  • 60

कहानी: “चेन स्नैचर्स का पर्दाफाश”️ लेखक: विजय शर्मा एरी(2000 शब्दों में प्रेरणादायक सामाजिक कहानी)प्रस्तावनाउत्तर भारत का एक छोटा सा शहर "शिवनगर", जहाँ अब तक लोग अपने दरवाज़े खुले रख कर सोते थे, वहाँ अचानक कुछ महीनों में एक अजीब डर का माहौल छा गया।माँ-बहनें बाहर जाने से डरने लगीं, मंदिर के रास्ते पर सन्नाटा छा गया। वजह थी – चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाएं।शहर में डर का साया"शिवनगर की गली नंबर 4 में फिर एक महिला के गले से चेन छीनी गई।""सुबह की सैर पर निकली वृद्धा से बाइक सवार दो युवकों ने सोने की चेन झपट ली।"हर दिन अख़बारों