श्रावण मास – आस्था, उपवास और शिवभक्ति का पर्वभारतीय संस्कृति में वर्ष के प्रत्येक मास का अपना एक विशेष महत्व होता है, परंतु जब बात आती है श्रावण मास की, तो यह महीना आध्यात्मिकता, भक्ति और शुद्ध आचरण का प्रतीक बन जाता है। श्रावण मास, जिसे सावन के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्षा ऋतु के मध्य आता है। यह महीना सम्पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है। इस समय वातावरण शुद्ध होता है, धरती हरियाली से ढकी होती है और आकाश से अमृत की तरह वर्षा की बूंदें गिरती हैं —