कहानी: "बस में मिला प्यार" ️सुबह का समय था। ऑफिस जाने की जल्दी में लोग बस स्टॉप पर इकट्ठा थे। उसी भीड़ में आयुष खड़ा था – एक शांत और संकोची लड़का, जिसकी दुनिया किताबों और सपनों में सिमटी रहती थी। उसने अपने हेडफोन लगाए हुए थे और धीरे-धीरे अपने पसंदीदा गानों में खोया हुआ था। तभी एक हल्की सी हवा चली और किसी की दुपट्टे की खुशबू उसके चेहरे से टकराई।आयुष ने चौंककर सिर घुमाया, और उसकी नजर उस लड़की पर पड़ी। वह अनन्या थी – कॉलेज की छात्रा, बड़ी-बड़ी काली आंखें, जिनमें मासूमियत और शरारत दोनों झलक रही