लाल दरवाज़े की रहस्यमयी यात्रा - 3-4

(205)
  • 2k
  • 3
  • 935

 कहानी वहीं से जारी है जहाँ रहस्य और डर ने करवट ली थी… लाल दरवाज़े की रहस्यमयी यात्रा – भाग 3"रवि और छुपा दरवाज़ा"रवि की नींद तेज़ खड़खड़ाहट से खुली। हवेली की छत से पानी टपक रहा था और बाहर तेज़ बारिश हो रही थी।वो सपना फिर से आया था — लाल दरवाज़ा, अजीब सी आवाजें, और वही फुसफुसाहट –"तुम ही हो जिसे सच्चाई तक पहुँचना है…"रवि अब इस हवेली के रहस्य से दूर नहीं भाग सकता था। पिछले दो दिन से वो यहां था, दादी के पास। और हर रात वो लाल दरवाज़ा उसके ख्वाबों में आ रहा था।सुबह