खोए हुए साम्राज्य का रहस्य - भाग 1

  • 417
  • 135

Chapter 1: खोई हुई तलवार का पहला सुरागआजमगढ़— एक ऐसा शहर जहाँ सदियों से एक रहस्य सोया हुआ था। लेकिन अब, वक़्त आ गया था उसके जागने का... और सब कुछ बदलने का।बादलों की ओट में छिपा चाँद, धरती पर अंधकार की चादर बिछा चुका था। इसी अंधेरे के बीच एक पुरानी लकड़ी की अलमारी खड़ी थी, जिसमें प्राचीन किताबें और दस्तावेज़ भरे हुए थे।एक बुज़ुर्ग आदमी उस अलमारी में कुछ तलाश रहा था। उसकी झुर्रियों भरी उंगलियाँ एक बेहद पुरानी किताब को छू गईं—एक ऐसी किताब, जिसमें सदियों पुराना एक गुप्त रहस्य छिपा हुआ था।उसकी उंगलियाँ धूल भरी किताब