तेरे बिना अधूरी सी ज़िंदगी - 3

  • 438
  • 122

Chapter 8: दरारेंSiya के मन में हलचल थी।Aarav की बातों ने उसके दिल में सवाल खड़े कर दिए थे — क्या वो वाक़ई Singh को जानती है? क्या Aarav सिर्फ़ जल रहा है या कुछ सच्चाई भी है उसकी बातों में?दूसरे ही दिन Siya ने Mr. Singh से मुलाक़ात की।कॉफी की चुस्की के बीच वो अचानक बोली —“आपसे एक बात पूछनी है... क्या आप सच में उतने ही साफ़ हैं जितना दिखते हैं?”Mr. Singh कुछ पल चुप रहा। फिर मुस्कुराया, और कहा:> “मैं आईना नहीं जो हर बार सच दिखाऊँ,मैं वो राज़ हूँ... जिसे समझने के लिए दिल से पढ़ना