भाग 1: वो लिफ़्ट जो कभी रुकी नहीं थीशहर की सबसे ऊँची इमारत—"Skyline Residency" की 39वीं मंज़िल पर रहती थी Aarohi, एक बहरी लड़की, जो सुन नहीं सकती थी... मगर उसकी मुस्कान, लोगों का दिल ज़रूर चुरा लेती थी।नीचे, उसी इमारत के बेसमेंट में काम करता था Kabir, एक मैकेनिक जो लिफ़्ट की मरम्मत करता था, और जिसे बोलने में दिक्कत थी—उसका गला कभी ठीक से आवाज़ निकाल ही नहीं पाया।दोनों रोज़ मिलते थे—पर कभी एक शब्द नहीं बोले।Aarohi हर रोज़ लिफ़्ट में जाती, और Kabir उस लिफ़्ट की छुपकर निगरानी करता।कभी Aarohi ने उसकी ओर देखकर हल्की सी मुस्कान