दो दिल कैसे मिलेंगे - 27

  • 402
  • 96

सतरपुर की महारानी....अब आगे.................तान्या के आंखें बंद करके कुछ बोलने से उसके रूप में बदलाव होने लगता है......उसके माथे को गोल सा  फूलों जैसे आकार का डायमंड ताज आ जाता है , साथ ही उसके पीठ पर बड़े से रंगबिरंगे तितली जैसे पंखों ने अपना विस्तार किया था , , उसकी ड्रेस रेशमदार गाउन में बदल चुकी थी , जिससे वो पूरी तरह रानी लग रही थी , , तान्या अब पूरी तरह अपने असली रूप में आ चुकी थी , , तान्या एक रौबदार आवाज में कहती हैं...." शिवि , सबको सूचना पहुंचाओ  , हम सतरपूर  आ रहे हैं और