अब आगे..........विवेक जैसे ही काॅल कट करता है तभी इशान उससे पूछता है..... " क्या हुआ विवू...?.."" भाई अब तो प्रोब्लम शुरू हुई है...?..." " तू बातें घूमा क्यूं रहा है...?.... क्या बात है क्लियर बोल...?.." इशान थोड़ा रूडली पूछता हैविवेक उदासी भरे शब्दों में कहता है...." भाई मैं हितेन के घर जा रहा हूं... वहां कि सिचुएशन कुछ ठीक नहीं है अभी अभी उसके पापा का काॅल था और उन्होंने घर आने के लिए कहा है..."इशान उससे कहता है......" मैं भी चलता हूं तेरे साथ ..." इशान के साथ चलने की बात सुनकर सुविता जी उन्हें रोकते हुए कहती हैं....."