दिल ने जिसे चाहा - 20

  • 321
  • 78

डॉ. मयूर अभी फोन पर रुशाली की माँ से बात कर ही रहे थे जब उन्होंने ये सुना—"रुशाली अभी सो रही है बेटा, उसे उठाने ही जा रही थी। आज तो वापस अस्पताल जॉइन कर रही है ना..."इतना सुनते ही मयूर सर के होंठों पर एक राहत भरी मुस्कान आ गई।फोन रखते ही वो तेजी से बिस्तर से उठे, जैसे किसी ने उनके अंदर नई जान फूंक दी हो।मन में एक ही तमन्ना थी —"रुशाली को अपनी आँखों से देख सकूं, ये यकीन कर सकूं कि वो सही सलामत है…"मयूर सर जल्दी से तैयार हुए।आज उन्होंने बिना ज़्यादा सोचे वही white