चंद्रवंशी - अध्याय 7

  • 210
  • 66

माही अपने कमरे में बैठी है। उसके पास सायना आई है। माही के घर में अलग सन्नाटा है। सायना जीद के साथ कंप्यूटर पर काम करती थी। यह बात माही को पता थी। जीद ने माही को सायना और नयन की बात भी बताई थी। सायना के हाथ में एक चिट्ठी थी। माही अब बात को आगे बढ़ाते हुए बोली, “तो सायना, तुम्हारा कहने का मतलब है कि तुम्हारे प्रेमी नयन को स्नेहा केस की जानकारी थी। जिससे, उसे तुम्हें छोड़कर गुजरात जाना पड़ा?”  सायना ने सिर हाँ में हिलाया।  “मतलब कि जीद को हमारी कंपनी में लाना ये एक सोची-समझी चाल