Super Villain Series - Part 19

  • 45

Part 19: त्रैत्य पुनर्जन्म – समय की दरारअर्णव का चेहरा एकदम शांत था… पर उसकी आँखों में तूफ़ान उमड़ रहा था।“साधु… आपने कहा त्रैत्य मेरा पुत्र बनेगा? पर मेरा तो कोई पुत्र नहीं है…”साधु (गंभीर स्वर में):“यही तो समय का सबसे बड़ा रहस्य है… त्रैत्य सिर्फ एक आत्मा नहीं है… वो समय में यात्रा कर सकता है, और वो पहले ही अपने पुनर्जन्म की योजना बना चुका है।”️ समय की दरारसाधु ने अर्णव को अपने पीछे बुलाया, जहाँ गुफा की एक दीवार के पीछे “काल-शिला” नामक एक प्राचीन पत्थर था।साधु: “यह वही पत्थर है जहां से समय को मोड़ा जा सकता है। त्रैत्य ने अपने प्राचीन