साया ने सोनिया के गर्दन पर चाकू रख दिया ।"को.. को.. कौन है ?" सोनिया के हलक से बड़ी मुश्किल से निकला। सोनिया का गौरा जिस्म कांपने लगा, जैसे उसे किसी तूफान में खड़ा कर दिया हो ?साया के मुंह से आवाज निकली किसका इंतजार कर रही थी डार्लिंग। साया ने सोनिया को अपनी बांहों में भरा, में कब से इस समय का इंतजार कर रहा था, तुम्हारी खूबसूरत चढ़ती जवानी कब होगी हमारी ?सोनिया खिलखिला कर हंसने लगी, मेरी जान यह खूबसूरत जिस्म तुम्हारा ही तो है हमारे रास्ते के दोनों काटे अब निकल गए, अब सारा पैसा अपना ही