इंस्पेक्टर श्रीकांत का मुंह भाड़ सा खुला रहे गया जैसे मानो उसने दिन के उजाले में तारे देख लिए हो, यह नही हो सकता ? कर्ण की मुलाकात राहुल खन्ना से कैसे हुई ?राम सिंह ने बताया कैसे कर्ण पर राहुल अपनी कार चला दी और कर्ण ने पुलिस को बताया कि गलती मेरी थी। ना की राहुल खन्ना की और उसके बाद राहुल ने कर्ण को अपने ऑफिस में जॉब दे दी, फिर कैसे कर्ण धीरे धीरे वर्कर से मैनेजर बन गया । इंस्पेक्टर श्रीकांत चुटकी बजाता हूं बोला, केस सॉल्व यानी की यह सब कर्ण का प्लान था ।