राम सिंह जीप चला रहा था और श्रीकांत बीड़ी पीते हुए बोला , "रामसिंह सारे सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं।" की खून राहुल खन्ना ने किया है, जब तक हमे वो चाकू नहीं मिल जाता ? जिससे अमित बजाज का खून हुआ है ? जब तक हम कुछ नहीं कर सकते ? राहुल खन्ना कहता है उसने खून नहीं किया। लेकिन अब वह यह बात मानता है कि कत्ल वाले दिन वह अमित बजाज से जरूर मिला था । लेकिन जब वो अमित बजाज के पास से गया था जब अमित बजाज जिंदा था ।"राम सिंह उत्सुक