सोनिया के जबड़े कसते चले गए, दरअसल बात यह है राहुल खन्ना का तो बस कम्पनी में पैसा लगा था और बाकी सारी भागदौड़ मेरे पति करते थे । आज जो इतनी बड़ी कंपनी सबको दिखाई दे रही है, यह सब मेरे पति ने अपने बलबूते पर खड़ी की थी। इसलिए मेरे पति राहुल को उसके पैसे देखकर, उसको कंपनी से बाहर निकालने वाले थे ? की फिर मेरे पति का खून हो गया और कातिल आपके सामने है, पर आप उस कातिल को बेकसूर मान रहे हैं।"ऐसा क्या हुआ ? श्रीकांत ने पूछा की आपके पति राहुल खन्ना को