लास्ट मर्डर - भाग 5

  • 285
  • 120

ऑफिस का सारा काम कर्ण मिश्रा जो की ऑफिस का मैनेजर था। वह देख रहा था, इस समय वह किसी गहरी सोच मे डूबा जान पड़ रहा था कर्ण एक ईमानदार व्यक्ति था । कर्ण का सपना था की उसकी खुद की एक कंपनी हो, पर कर्ण के घर के हालात ऐसे हो गए की उससे बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी । एक बार राहुल खन्ना ड्रिंक करके कार चला रहा था, की राहुल ने अचानक ही कार को फूटपाथ पर चढ़ा दिया । उसी समय फूटपाथ पर कर्ण था जो कार की चपेट में आ गया, फिर राहुल