लास्ट मर्डर - भाग 4

  • 225
  • 66

"में आपको अमित बजाज के खून के इल्जाम में गिरफ्तार करता हूं।"राम सिंह ने राहुल खन्ना के हाथ में हथकड़ी डाली और  जीप में डाल दिया, उसके बाद जीप थाने की तरफ बढ़ गई ।-------सुबह के दस बज चुके थे श्रीकांत व राम सिंह थाने में बैठे चाय पी रहे थे । श्रीकांत सोचता हुआ बोला, "राम सिंह मुझे लगता है यार मुजरिम बड़ी आसानी से पकड़ा गया ।" मुझे यकीन नहीं आ रहा, जरूर कुछ ना कुछ तो लफड़ा है ।" सर मुझे भी लग रहा है ।" कि मुजरिम हमारी आंखो के सामने हैं क्या यही सच है या