राहुल खन्ना की ऐसी हालत होगी मानो, जैसे किसी ने मानो उसके हाथ में बिजली का नंगा तार पकड़ा दिया हो। साजन एकदम से बोला, "मेरा भाई किसी का खून नहीं कर सकता ।" आपको जरूर कोई गलतफहमी हुई है इंस्पेक्टर साहब आप किस बलबूते पर कहे सकते है, कि खून भैया ने किया है ?श्रीकांत गंभीर होता हुआ बोला, "शाम के छः से सात बजे के बीच में अमित बजाज का खून हुआ है ।" जहा तक मुझे खबर मिली है की आपका भाई ऑफिस से छः बजे निकला था।साजन जोश में बोला तो क्या जरूरी है इंस्पेक्टर साहब कि खून