Eternal Vows - Married to a Vampire - 10

  • 195
  • 1
  • 69

भाग 10: आत्मा का आखिरी टुकड़ा सन्नाटे में छुपा तूफानहवेली में अब एक अजीब सी शांति थी, लेकिन Lia का मन शांत नहीं था। Isabella की आखिरी धमकी — “मैं लौटूँगी, जब तुम सबसे कमजोर होगी” — उसके कानों में गूंज रही थी। उसने लटकन को अपनी गर्दन में कसकर पकड़ा, जैसे वो उसकी आखिरी ढाल हो। Adrian उसकी बगल में खड़ा था, लेकिन Lia की आँखों में अब भी एक अनकहा सवाल था।“Adrian, क्या तुमने अब सब कुछ बता दिया?” Lia ने उसकी ओर देखते हुए पूछा। उसकी आवाज़ में अब डर कम और दृढ़ता ज्यादा थी।Adrian ने