भाग 9: टूटे विश्वास और उभरती सच्चाई️ बारिश और टूटा मनहवेली की खामोशी अब और गहरी हो चुकी थी। बाहर बारिश की बूंदें खिड़कियों पर गिर रही थीं, जैसे Lia के मन में उठ रहे सवालों की गूंज को और तेज़ कर रही हों। Isabella का आखिरी हमला और Adrian की डायरी ने Lia के विश्वास को हिलाकर रख दिया था। वो कमरे में अकेली खड़ी थी, हाथ में वही डायरी पकड़े हुए, जिसके शब्द अब उसके दिल में चुभ रहे थे।“Adrian… तुमने मुझे सच क्यों नहीं बताया?” Lia ने धीमे से फुसफुसाया। उसकी आवाज़ में गुस्सा कम, दर्द