Chapter 1देहरा दून, शाम का वक्त ... ।एक करीब 21 साल की लड़की , पतले गुलाबी होठ , झील सी गहरी आंखे , पिच कलर का अनारकली सूट पहने वो लड़की एक बड़े से होटल के रूम नंबर 209 के दरवाजे पर खड़ी थी । ऊस लड़की का चहरा डर की वजह पीला पड़ चुका था । अपने दोनो हाथो को आपस में मसलते हुए वो लड़की अपने सामने किंग साइज बेड पर लेटे आदमी की तरफ देख रही थी । उसके सामने किंग साइज बेड कर एक करीब 28 साल का आदमी शर्टलेस औंधा पड़ा हुआ था , उस आदमी ने व्हाइट