उस पार भी तू - 2

  • 342
  • 135

नायक प्रकाश का परिचयइस शहर की मिट्टी की खुशबू, यहाँ की गलियों की आवाज़ें, और यहाँ के लोगों की जिंदगी में जो सादगी है, वही बनारस की आत्मा है। और उसी आत्मा के बीच जन्मा है हमारा नायक, प्रकाश।गंगा नदी के किनारे की उस पुरानी और संकरी सीढ़ियों पर सूरज की पहली किरणें अपने सुनहरे जादू से गंगा के जल को चमका रही थीं। दूर-दूर तक फैली घाटों की चहल-पहल धीरे-धीरे जाग रही थी। मछुआरे अपनी नौकाओं को संभाल रहे थे, घाट पर बच्चे नहाने में मशगूल थे, और हर तरफ से सुबह की मीठी-मीठी हलचल आ रही थी।सीढ़ियाँ जिन