परिचय (Novel Introduction):शादी... एक ऐसा बंधन जिसे हर लड़की सपनों में संजोती है।लेकिन क्या हो जब यही शादी एक जाल बन जाए?क्या हो जब सिंदूर के पीछे छुपा हो खून का व्यापार?और क्या एक सीधी-साधी लड़की,खुद को राजघराने की हवेली में कैद पाए —जहाँ प्यार नहीं, सिर्फ मौतें होती हैं?ये कहानी है अनन्या की।जिसने शादी तो की थी प्यार के नाम पर,लेकिन मिला उसे एक राक्षस पति,एक हवेली जहाँ हर कोना किसी लाश की कहानी कहता है।अब अनन्या को लेना है बदला...हर उस कत्ल का, हर उस धोखे का...जिसका शिकार वो भी बनी।---️ लेखक परिचय (Author Bio):प्रियंका कुमारी, एक