MY RUDE CEO (BL LOVE YOU) - 1

  • 366
  • 99

अक्षत कपूर :-उम्र - 29 सालडार्क ब्राउन आईज, गोरा रंग, हल्की सी बियर्ड तोड़े गर्दन से नीचे तक बालकपूर इंडस्ट्रीज के एकलौते मालिक इनको ज़ादा बोलना अच्छा नहीं लगता सिर्फ पने काम काम काम रखना फैमिली के लिए टाइम ही नहीं होता इनके पास l एक दम गुस्सैल और खड़ूस किसी से छोटी गलती भी हो जाये तो उसका जीना हराम करदे ये  चौबीस घण्टे बस काम काम और काम किसी की फीलिंग्स की नहीं पड़ी हाँ बस आपने से बड़ों का कभी कहना नहीं टालते  इनको देख ऐसा लगता है जैसे किसी ने मूर्ति मे जान डाल दी होअंश