भूतिया हवेली

  • 420
  • 141

भूतिया हवेली रामगढ़। नाम सुनकर जेहन में किसी शांत, सुकून भरे गाँव की तस्वीर उभरती है, जहाँ चारों ओर हरियाली और पक्षियों का कलरव हो। दिल्ली की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से दूर, ऐसा ही कुछ था रामगढ़ – हरे-भरे खेतों के बीच बसा एक खूबसूरत गाँव, जिसकी सुंदरता की चर्चा दूर-दूर तक फैली थी। लेकिन इस सुरम्य परिदृश्य के केंद्र में एक गहरा रहस्य भी छिपा था: राघवेंद्र प्रताप सिंह जी की विशाल हवेली, जो गाँव के एक छोर पर, समय के थपेड़ों को सहती हुई, सदियों पुरानी कहानियों को अपने अंदर समेटे खड़ी थी।शहर की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी और ब्रेकिंग