Eternal Vows - Married to a Vampire - 8

भाग 8: अधूरी सच्चाइयाँ और एक अनकहा रिश्ता---️ रात की खामोशी और भीतर की हलचलरात का एक हिस्सा था जहाँ हवेली सोई नहीं थी — कम से कम Lia नहीं।उसके कमरे की मोमबत्तियाँ बुझ चुकी थीं, लेकिन उसके मन के सवाल अब भी जल रहे थे।डायरी का वो पन्ना — जहाँ Eleanor ने Adrian पर शक जताया था — Lia के मन में भरोसे की दीवारों में दरार ला चुका था।“अगर Eleanor को Adrian पर शक था, तो क्या मैं भी आँख मूंदकर भरोसा कर रही हूँ?”--- दरवाज़ा... जो बिना खटखटाए खुलाLia चुपचाप hallway से नीचे लाइब्रेरी की ओर