एक अँधेरे कमरे मे जहा डिम लाइट ऑन थी। उसी कमरे के king साइज बेड पर एक लड़की बेजान सी पड़ी हुई थी। आँखों के कोने बह रहे थे। होंठ सुख चुके थे। बॉडी पर वाइट ब्लैंकेट था लेकिन वो चेस्ट से हल्का निचे गिरा हुआ था। जिससे उसकी ऊपर बॉडीगार्ड विजीबल हो रही थी।कमरे मे चारो तरफ सामान बिखरा हुआ था।वो लड़की एक टक सीलिंग को घूरते हुए ना जाने किस सोच मे गुम थी की तभी कमरे का डोर ओपन होता हैँ। और एक लम्बा चौड़ा सक्स अंदर इंटर करता हैँ। हाथ मे कप लिए गुनगुनाता हुआ वो