Obsessed with You - 2

  • 456
  • 174

सौम्य का अतीत : "आह, कितनी गर्मी है यहां।" सौम्य आसमान कि ओर देख कर अपने माथे से टपकता पसीना पोछती हुई हताश होकर कहती है।जून कि इस तपती गर्मी कि दोपहर में वो स्टोर के बाहर खड़ी होकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर रही थी। घर से भागी हुई सौम्य यहां साउथ कोरिया के बुसान शहर में आकर तीन तीन शिफ्ट कर के अपना गुज़ारा कर रही थी। वहां इंडिया में अपनी ऐशो आराम कि ज़िंदगी छोड़कर वो यहां एक मुर्गी के दरबे जैसे कमरे में रह रही थी। इंडिया के जयपुर शहर में उसके पिता मानिक सिंह तोमर कि