कहानी का नाम: "अधूरी वफाएं..."मुख्य पात्र: नायरा और रेहानकहानी शुरू होती है...नायरा एक सीधी-सादी, प्यारी सी लड़की थी। कॉलेज की सबसे होशियार छात्रा, जो अपनी पढ़ाई और सपनों में खोई रहती थी। उसे प्यार पर ज्यादा विश्वास नहीं था, लेकिन जब उसकी ज़िंदगी में रेहान आया… सब बदल गया।रेहान – हैंडसम, स्मार्ट, और बातों से हर किसी का दिल जीत लेने वाला लड़का।कॉलेज में जब पहली बार दोनों की नज़रें मिलीं, तो कुछ तो था जो दिल में हलचल सी मचाने लगा। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं, चैटिंग शुरू हुई, और एक दिन रेहान ने कह ही दिया —"नायरा, तुम मेरी ज़िंदगी