जलता इश्क - 8

  • 909
  • 411

रूद्र ने अपनी आंखें बंद कर ली और एक गहरी सांस ली "अबीर चैतन्य"और उसके बाद रुद्र पलट गया और उसने अपने सामने की तरफ देखा तो वही शख्स था जो भी कुछ ही देर पहले कियारा के चेंजिंग रूम में जबरदस्ती घुस आया था। उसने अभी भी अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुआ था ।।लेकिन अब उसने अपनी कैप हटा दी थी। जिसकी वजह से उसके घने काले बाल हवा में उड़ रहे थे।। उसकी लंबाई नॉर्मल लड़कों से काफी ज्यादा अधिक थी और शरीर पूरी तरीके से गठीला था ।।टी-शर्ट पहनने की वजह से उसकी मांसपेशियां उभर कर