जलता इश्क - 7

  • 163

कियारा ने रोते  और सिसकते हुए कहा...भैया प्लीज मेरी बातों का यकीन करें! मैं उसे लड़के को जानती भी नहीं हूं! मुझे नहीं पता वह कैसे  अचानक से चेंजिंग रूम में आ गया था । यह सुनकर इशांक गुस्से में आगे बढ़ा और कियारा की बाजू पकड़कर उसे उठाते हुए उसकी आंखों में घूरते हुए बोला...... सीरियसली कियारा ? मतलब तुम्हारी मुझसे शादी हो रही है और तुम्हें मेरे साथ होने की बजाय, तुम उस गैर लड़के के साथ चेंजिंग रूम में थी और तुम क्या कह रही हो कि तुम उसे लड़के को जानती भी नहीं हो ????वह लड़का बिना तुम्हें