नेहा – एक सीधी-साधी और सच्चा प्यार करने वाली लड़कीविवेक – एक आकर्षक मगर चालाक लड़कारिद्धिमा – विवेक की असली मंशा का चेहराकहानी:नेहा ने कभी किसी को दिल से नहीं चाहा था, जब तक उसकी ज़िंदगी में विवेक नहीं आया। कॉलेज की पहली मुलाक़ात में ही कुछ ऐसा हुआ कि दिल ने उसे अपना मान लिया।विवेक भी खूब मीठी बातें करता, हर रोज़ गुलाब लाता, और नेहा की हर बात को दिल से सुनता। नेहा को लगता, उसे अपना सच्चा प्यार मिल गया है।धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के बहुत क़रीब आ गए। नेहा ने अपने हर राज़, हर ख्वाब, हर डर