आरोही और उसकी फैमिली अमृतसर से मुंबई आ चुके थे कुछ देर बाद चाचा चाची ट्रेन से बाहर आ जाते है आरोही बाहर की ओर अति है तो उसे समय वहा पर एक चोर आकार उसका बेग चुरा लेता है और भाग जाता है आरोही उसके पीछे भागती है ।आरोही:( चिलाते हुए) चोर चोर कोई पकड़ो उसे वो मेरा पर्स लेके भाग रहा ही lआरोही ने पास में पड़ा एक डंडा उठाया और उस चोर की तरफ फेंक दिया चोर सीधा नीचे गिर गया और उसकी हाथ से पर्स छुट गया और जाकर दूर गिर गया तभी वहां से कोई