।। तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है ।। - 1

  • 264
  • 81

एक लड़की कमरे मैं शीशे के सामने खड़े होकर बाल सवार रही थी उसे देख कर ऐसा लग रहा था कि अभी नहा कर आई हैं इस समय उसने एक खूबसूरत स अनारकली सूट पहना हुआ था उसके हाथ मैं एक टॉवल था जिसे वो गिले बाल सुखा रही थी उसने टॉवल को साइड मैं रखते हुए बोला मेहर क्या कर रही है जल्दी उठ कॉलेज नहीं जाना 9:30 बज रहे है यह सुनकर मेहर जो कि ब्लैंकेट ओढ़ सो रही थी उठ कर अपनी जगह पर बैठ गई और बोली क्या 9:30 बज गए दी अपने मुझे उठाया क्यो