तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है ️यह कहानी है रेयांश मल्होत्रा की — एक ऐसा नाम, जो कभी रंगों की दुनिया में जादू करता था, पर अब उसकी दुनिया अंधेरे में डूबी हुई है। उम्र है सिर्फ 22 साल, पर अनुभव ऐसे हैं जैसे ज़िंदगी ने कई इम्तिहान ले लिए हों। रेयांश एक बेहद प्रतिभाशाली आर्टिस्ट थे। वो अपनी कूंची से वो सब बना लेते थे जो लोग सिर्फ महसूस करते थे। पर किस्मत ने एक ऐसा मोड़ लिया कि 17 साल की उम्र में एक हादसे ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली। और बस, यहीं से शुरू हुई